scriptबीजेपी के खिलाफ बोलने वाले वरुण गांधी ने नए संसद भवन में मां मेनका के साथ ली सेल्फी, पीछे मनोज तिवारी भी मुस्कुराए | Varun Gandhi reached New Parliament Inauguration took a selfie | Patrika News
पीलीभीत

बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले वरुण गांधी ने नए संसद भवन में मां मेनका के साथ ली सेल्फी, पीछे मनोज तिवारी भी मुस्कुराए

New Parliament Inauguration: नए संसद की उद्घाटन समारोह में बीजेपी सांसद वरुण गांधी पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपनी मां के साथ सेल्फी ली और ट्विटर पर ट्वीट किया।

पीलीभीतMay 28, 2023 / 09:29 pm

Anand Shukla

varun_gandhi.jpg

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने संसद भवन में अपनी मां के साथ सेल्फी ली।

New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज नए संसद भवन के देखकर हर भारतीय को गौरव की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया। वहीं कुछ दलों के सांसद नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे।
नए सांसद के उद्घाटन कार्यक्रम में पीलीभीत से बीजेपी सासंद वरुण गांधी पहुंचे। उन्होंने संसद के अंदर अपनी मां के साथ एक सेल्फी ली। और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे नए संसदीय परिसर के उद्घाटन के इस ऐतिहासिक अवसर पर, मैंने वर्तमान लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य से एक साथ कुछ सेल्फी लेने का अनुरोध किया।। बता दें कि वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं और उनकी मां सुल्तानपुर का प्रतिनिधित्व करती हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, सीएम योगी कल ताज होटल में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे प्रेस कांफ्रेस


लोकसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने संसद भवन के द्वार संख्या 1 से प्रवेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम और लोकसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के सीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद मौजूद रहे।

Hindi News / Pilibhit / बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले वरुण गांधी ने नए संसद भवन में मां मेनका के साथ ली सेल्फी, पीछे मनोज तिवारी भी मुस्कुराए

ट्रेंडिंग वीडियो