यह भी पढ़ें
Yamuna express way पर भयानक हादसा, दो लोगों की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ें
दबंग ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पेन्टर पर बोला हमला पूरनपुर थाना क्षेत्र की निवासी अनीता गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिठौरा में खुलेआम शराब पीती पकड़ी गई। शराब पीते समय आरती ने पुलिसिया रूप धारण कर रखा था। कमर पर सरकारी बेल्ट बँधी थी। खाकी कपड़ों में यह खुलेआम ग्रामीणों को धमका रही थी। जब ग्रामीणों को इसके फर्जी होने का शक हुआ तो मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पुलिस ने भी इसको फर्जी पाया। यह फर्जी महिला सिपाही बिठौरा गांव में मलखान (निवासी कैच) के साथ खुलेआम शराब पी रही थी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो यह खाकी वर्दी का रौब झाड़ कर ग्रामीणों को हड़काने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तब जाकर महिला के फर्जी होने की पुष्टि हुई। यह भी पढ़ें
UP में एक ऐसा अस्पताल, जहां दी जाती है ‘Death care’, देखें वीडियो क्या कहते हैं सीओ सिटीजब मामले की जानकारी की जानकारी सीओ सिटी धर्म सिंह मार्शल से की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। महिला शराब पिए हुई थी। इसके बाद उसका मेडिकल कराकर चालान कर दिया गया है। अगर महिला ने पुलिस की वर्दी धारण कर रखी थी, सख्त कार्रवाई की जाएगी।