पीलीभीत

Fever in UP: ‘रहस्यमय बुखार’ से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Fever in UP: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने कहा कि अब तक पीलीभीत में एक और मौत से डेंगू के 151 पुष्ट मामले सामने आए हैं।

पीलीभीतNov 08, 2021 / 02:23 pm

Nitish Pandey

Fever in UP: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के जहानाबाद इलाके के बारातभोज गांव में एक परिवार के 3, 4 और 5 साल के तीन बच्चों की 72 घंटे के भीतर ‘रहस्यमय बुखार’ से मौत हो गई। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासी दहशत की स्थिति में हैं। वीरपाल के छोटे बेटे 3 वर्षीय नरेश की बुखार से मौत होने के बाद गांव में मातम छाया है।
यह भी पढ़ें

Demonetisation: जहन में जिंदा हैं बैंक के बाहर लगी लंबी कतारें, बढ़ गया डिजिटल लेनदेन

तीन बच्चों की मौत से दहशत

उसका 4 वर्षीय भतीजा गोविंद भी बीमार पड़ गया और उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार की शाम ग्रामीण उस समय और सदमे में आ गए जब वीरपाल की 5 वर्षीय बेटी लक्ष्मी को अचानक दूध पीने के बाद दौरा पड़ा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। तीन दिन में तीसरे बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने लक्ष्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य दो बच्चों के शवों का मौत के तुरंत बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने कहा कि अब तक पीलीभीत में एक और मौत से डेंगू के 151 पुष्ट मामले सामने आए हैं। हमारी टीम ने जहानाबाद क्षेत्र के बारातभोज गांव का दौरा किया जहां 72 घंटे के भीतर तीन बच्चों की मौत हो गई और उन्होंने परिवार की चिकित्सकीय जांच की। हमने कई निवासियों के परीक्षण भी किए, लेकिन किसी को भी डेंगू या मलेरिया का पता नहीं चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चीजें स्पष्ट हो होगी।
यह भी पढ़ें

Bee Farming: मधुमक्खियां बनाएंगे किसान को लखपति, मौन पालन के लिए करना होगा ये काम

Hindi News / Pilibhit / Fever in UP: ‘रहस्यमय बुखार’ से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.