ये भी पढ़ें ऐसा क्या हुआ कि पत्नी को मार कर पति ने कर ली ख़ुदकुशी शिकायत करने पर पीटा न्यूरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी 16 साल की बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। अमरिया क्षेत्र के नगरिया कॉलोनी के रहने वाले युवक ने तीन साल पहले उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। आरोप है कि इसकी जानकारी जब किशोरी की मां को लगी तो वो युवक के परिजनों से बातचीत करने गई तो युवक के परिजनों ने गलती मानने की जगह झगड़ा करना शुरू कर दिया और तीन जून को उसके घर में घुस कर पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें तमंचा लहराकर मनाया भाजपा की जीत का जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो एसपी ने दिए निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश किशोरी की मां ने इसकी शिकायत उसी दिन न्यूरिया पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और जांच के नाम पर मामले को लटकाए रखा। इस दौरान न तो किशोरी का मेडिकल कराया गया और न ही कोई अन्य कार्रवाई आरोपी के खिलाफ की गई। स्थानीय पुलिस से निराश होकर किशोरी की मां ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।