scriptपीलीभीत में 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे पीएम मोदी, वरुण की जगह जितिन प्रसाद बनेंगे सांसद! | PM Modi rally 9 April in Pilibhit UP PWD Minister and Lok Sabha election 2024 BJP candidate Jitin Prasad Varun Gandhi Latest Update | Patrika News
पीलीभीत

पीलीभीत में 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे पीएम मोदी, वरुण की जगह जितिन प्रसाद बनेंगे सांसद!

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के तहत भाजपा (BJP) ‘अबकी बार 400 पार’ नारे को साकार करने में जुटी है। इसके लिए मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) पीलीभीत (Pilibhit Lok Sabha Seat) में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो यहां उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्‍ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के पक्ष में वोट के लिए 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे। ये कौन लोग हैं? आइए समझते हैं…

पीलीभीतApr 08, 2024 / 03:45 pm

Vishnu Bajpai

pm_modi_rally_in_pilibhit.jpg

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नौ अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रैली।

PM Modi Rally in Pilibhit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में राजनीतिक दलों के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी के तहत मंगलवार यानी नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पीलीभीत (Pilibhit) में रैली प्रस्तावित है। प्रशासन समेत भाजपा के कार्यकर्ता इसकी जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन मतदाताओं की, जिन्हें रैली में पीएम मोदी टारगेट करने वाले हैं। दरअसल, भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में ‘अबकी बार 400 पार’ का स्लोगन दिया है। भारतीय जनता पार्टी इस नारे को पूरा करने के लिए चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एजेंडे में हिन्दुत्ववाद को हमेशा से प्रमुखता दी जाती रही है। वहीं अगर हम पीएम मोदी (PM Modi) की पिछली रैलियों की बात करें तो मोदी (PM Modi) ने जनसभा के दौरान तीन से चार बार कांग्रेस के घोषणापत्र पर चर्चा की है। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग जैसा लगता है। पीएम मोदी (PM Modi) इससे हिन्दू मतदाताओं को साधकर अपना ‘अबकी बार 400 पार’ वाला संकल्प पूरा करना चाहते हैं। यही दांव वह पीलीभीत (Pilibhit) में खेल सकते हैं।
पीलीभीत की ताजा खबरेंः Latest News in Pilibhit


नेपाल और उत्तराखंड की सीमा से सटे पीलीभीत (Pilibhit) की साल 2011 की जनगणना के अनुसार कुल आबादी 20 लाख 31 हजार सात दर्ज की गई। इसमें 71.34% हिन्दू और 24.11% जनसंख्या मुसलमानों की थी। यानी साल 2011 में यहां 14 लाख से ज्यादा हिन्दू और लगभग 6 लाख मुस्लिम आबादी थी। जबकि पीलीभीत की जनसंख्या वृद्घि दर 23.83% दर्ज की गई थी। इसके हिसाब से साल 2024 में पीलीभीत (Pilibhit) की जनसंख्या में लगभग 300% की बढ़ोतरी होनी चाहिए। यानी पीलीभीत (Pilibhit) की जनसंख्या मौजूदा समय में 60 लाख से ऊपर होनी चाहिए। इस आंकड़े पर गौर करें तो यहां लगभग 40 लाख हिन्दू और 20 लाख के आसपास मुस्लिम आबादी है।

पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) भाजपा (BJP) की परंपरागत सीट मानी जाती है। साल 1991 से इस सीट पर मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन इस बार मेनका (Maneka Gandhi) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) का गढ़ कही जाने वाली पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Lok Sabha Seat) पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। भाजपा ने यहां उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्‍ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को चुनावी मैदान में उतारा है। मंगलवार को पीएम मोदी जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के पक्ष में रैली करेंगे। इस दौरान उनका टारगेट पीलीभीत में 40 लाख से ज्यादा हिन्दू आबादी ही रहेगी।

Hindi News / Pilibhit / पीलीभीत में 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे पीएम मोदी, वरुण की जगह जितिन प्रसाद बनेंगे सांसद!

ट्रेंडिंग वीडियो