पीलीभीत में मंगलवार को भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से तराई के साथ ही बरेली मंडल का सियासी तापमान बढ़ना तय है। पीलीभीत से पीएम मोदी तराई क्षेत्र के अलावा पूरे रुहेलखंड को साधेंगे। इसके अलावा इस रैली का असर उत्तराखंड तक पड़ेगा। पीलीभीत की जनसभा का असर बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और आंवला लोकसभा सीट पर पड़ना तय है।
पीलीभीत की ताजा खबरेंः Latest News in Pilibhit इसके साथ ही उत्तराखंड के रुद्रपुर, खटीमा और पंतनगर तक प्रधानमंत्री मोदी का फोकस रहेगा। पीलीभीत में हो रही जनसभा के मंच से पीएम मोदी बरेली मंडल के विकास की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही, केंद्र व यूपी सरकार की नीतियों से मतदाताओं को रूबरू कराएंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जिले में 26 लोकसभा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर हेलीपेड पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत में 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे पीएम मोदी, वरुण की जगह जितिन प्रसाद बनेंगे सांसद!
यहां से फ्लीट के माध्यम से जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह लगभग 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शहर में पहली जनसभा होगी। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की। जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा उससे जुड़ते हुए सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
यहां से फ्लीट के माध्यम से जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह लगभग 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शहर में पहली जनसभा होगी। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की। जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा उससे जुड़ते हुए सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
यूपी में पहला चरण नजदीक आने के साथ ही पश्चिमी यूपी में लगातार हो रहीं रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर लगातार हमले कर रहे हैं। पीलीभीत की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी पीलीभीत में रहेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी बरेली मंडल की विरासत का कई बार जिक्र कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा
पीलीभीत की जनसभा में प्रधानमंत्री के एजेंडे में किसान, गरीब, महिला, व्यापारी और युवा रहेंगे। बरेली मंडल के जातीय समीकरण को भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए सांधेंगे। बता दें कि बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा ने दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को उतारा है।
पीलीभीत की जनसभा में प्रधानमंत्री के एजेंडे में किसान, गरीब, महिला, व्यापारी और युवा रहेंगे। बरेली मंडल के जातीय समीकरण को भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए सांधेंगे। बता दें कि बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा ने दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को उतारा है।