scriptबरेली की ‘विरासत’ के सहारे तराई क्षेत्र और दो राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी, रुहेलखंड का बढ़ेगा सियासी पारा | PM Modi raise lok sabha election 2024 political temperature Rohilkhand and Uttarakhand with rally in Pilibhit | Patrika News
पीलीभीत

बरेली की ‘विरासत’ के सहारे तराई क्षेत्र और दो राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी, रुहेलखंड का बढ़ेगा सियासी पारा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पीएम मोदी मंगलवार को पीलीभीत में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां 50 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान उनका फोकस रुहेलखंड के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर रहेगा।

पीलीभीतApr 09, 2024 / 10:46 am

Vishnu Bajpai

pm_modi_rally_in_pilibhit_update.jpg

पीलीभीत से पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड को साधेंगे पीएम मोदी।

PM Modi Rally in Pilibhit: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके तहत सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पीलीभीत में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। दरअसल, भाजपा ने पीलीभीत सीट से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद पर भरोसा जताया है। पिछले 35 साल से मेनका गांधी और वरुण गांधी पीलीभीत सीट से सांसद रहे हैं। भाजपा ने इस बार पीलीभीत सीट से चेहरा बदला है। पार्टी चुनाव प्रचार और प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

पीलीभीत में मंगलवार को भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से तराई के साथ ही बरेली मंडल का सियासी तापमान बढ़ना तय है। पीलीभीत से पीएम मोदी तराई क्षेत्र के अलावा पूरे रुहेलखंड को साधेंगे। इसके अलावा इस रैली का असर उत्तराखंड तक पड़ेगा। पीलीभीत की जनसभा का असर बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और आंवला लोकसभा सीट पर पड़ना तय है।
पीलीभीत की ताजा खबरेंः Latest News in Pilibhit

इसके साथ ही उत्तराखंड के रुद्रपुर, खटीमा और पंतनगर तक प्रधानमंत्री मोदी का फोकस रहेगा। पीलीभीत में हो रही जनसभा के मंच से पीएम मोदी बरेली मंडल के विकास की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही, केंद्र व यूपी सरकार की नीतियों से मतदाताओं को रूबरू कराएंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जिले में 26 लोकसभा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर हेलीपेड पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत में 40 लाख लोगों को टारगेट करेंगे पीएम मोदी, वरुण की जगह जितिन प्रसाद बनेंगे सांसद!

यहां से फ्लीट के माध्यम से जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह लगभग 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शहर में पहली जनसभा होगी। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की। जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा उससे जुड़ते हुए सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

यूपी में पहला चरण नजदीक आने के साथ ही पश्चिमी यूपी में लगातार हो रहीं रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर लगातार हमले कर रहे हैं। पीलीभीत की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी पीलीभीत में रहेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी बरेली मंडल की विरासत का कई बार जिक्र कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा दुकानें स्वाहा

पीलीभीत की जनसभा में प्रधानमंत्री के एजेंडे में किसान, गरीब, महिला, व्यापारी और युवा रहेंगे। बरेली मंडल के जातीय समीकरण को भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए सांधेंगे। बता दें कि बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा ने दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को उतारा है।

Hindi News / Pilibhit / बरेली की ‘विरासत’ के सहारे तराई क्षेत्र और दो राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी, रुहेलखंड का बढ़ेगा सियासी पारा

ट्रेंडिंग वीडियो