Kisan Samman Nidhi Yojana में फर्जीवाड़े की रोकथाम को लेकर शासन ने ये निर्देश जारी किए हैं।इस योजना का लाभ उठाने के लिये अब किसानों को घोषणा पत्र देना होगा। दो प्रतियों में आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की दो प्रतियों में फोटो कॉपी, खतौनी की दो प्रतियों में फोटो कॉपी, घोषणा पत्र दो प्रतियों में और मोबाइल नंबर संबंधित लेखपाल को उपलब्ध कराना होगा। यदि लेखपाल से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो किसान स्वयं तहसीलों से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
घोषणा पत्र में ये है अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसानों द्वारा दिए जाने वाले घोषणा पत्र में भूतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पद, वर्तमान और पूर्व राज्य मंत्री, सदस्य लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, महानगर पालिका के मेयर अथवा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य सूचनाएं भरना अनिवार्य होगा। सूचनाओं के भरने में त्रुटियां पाए जाने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लाभ लेने वालों से भू राजस्व बकाये की तरह वसूली की जाएगी।