पीलीभीत

जानिए अब कैसे जाना है प्रयागराज और राजधानी लखनऊ

पीलीभीत-टनकपुर बड़ी रेल लाइन से दौडे़गी अब त्रिवेणी
अभी तक त्रिवेणी एक्सप्रेस चल रही थी बरेली से
यात्रियों की सुविधाएं देखते हुए यह नया मार्ग होगा आज से शुरू

पीलीभीतJan 23, 2019 / 08:56 pm

suchita mishra

railway

पीलीभीत। पीलीभीत व टनकपुर के यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने नई सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। इसका श्रेय किसी नेता या जनप्रतिनिधि को नहीं बल्कि रेल मंत्रालय को जाता है। करीब दो साल से पीलीभीत-लखनऊ छोटी रेल लाइन बंद होने के बाद पीलीभीत और टनकपुर के रहने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। लेकिन जब पीलीभीत-बरेली-टनकपुर बड़ी रेल लाइन शुरू हो गई इसके बाद भी यहां से कोई भी रेलगाड़ी इस मार्ग पर नहीं चल रही थी। जिससे राजस्व और कमाई के सभी रास्ते बंद हो गए थे। लेकिन अब जब त्रिवेणी टनकपुर से होकर प्रयागराज तक चलेगी तो आम जनता को इसका बहुत लाभ होगा। अब राजधानी लखनऊ व हाईकोर्ट जाने वालों को आराम मिल जायेगा।

यह है ट्रेन नं0 और रूट

यात्री जनता की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने ट्रेन सं0 14369 / 14370 सिंगरौली-बरेली-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस व 24369 / 24370 शक्तिनगर-बरेली-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग विस्तार टनकपुर तक किया जायेगा। दोनों ही गाड़ियां अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझौला पकड़िया स्टेशनों पर रूकेगी। इन दोनों त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग विस्तार टनकपुर तक हो जाने से बरेली सिटी, पीलीभीत एवं टनकपुर के आसपास के यात्रियांं को शाहजहॉपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र नगरों को आने-जाने के लिये एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

Hindi News / Pilibhit / जानिए अब कैसे जाना है प्रयागराज और राजधानी लखनऊ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.