यह है ट्रेन नं0 और रूट
यात्री जनता की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने ट्रेन सं0 14369 / 14370 सिंगरौली-बरेली-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस व 24369 / 24370 शक्तिनगर-बरेली-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग विस्तार टनकपुर तक किया जायेगा। दोनों ही गाड़ियां अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत तथा मझौला पकड़िया स्टेशनों पर रूकेगी। इन दोनों त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग विस्तार टनकपुर तक हो जाने से बरेली सिटी, पीलीभीत एवं टनकपुर के आसपास के यात्रियांं को शाहजहॉपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र नगरों को आने-जाने के लिये एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।