पीलीभीत

कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

समाजसेवी मासूम बच्ची को लेकर पीलीभीत के जिला अस्पताल जब लेकर पहुंचे, इलाज किया गया। कुछ ही देर में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पीलीभीतJan 02, 2020 / 02:48 pm

अमित शर्मा

कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

पीलीभीत। सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने के तमाम प्रयास कर रही है लेकिन आज भी बेटा और बेटी में फर्क करने वालों का हृदय परिवर्तन नहीं हो रहा है। आए दिन कूड़े के ढेर या अस्पतालों के बाहर लोग नवजात बच्चियां छोड़ जाते हैं, इन बच्चियों की किस्मत की बदौलत जिंदगी बच गयी तो ठीक है, वर्ना कुत्ता, बिल्ली, गिद्द इन्हें नोंच रहे होते हैं।
यह भी पढ़ें

OnceUponaTime: अहिरावण से राम और लक्ष्मण को बचाने वाले हनुमान मंदिर की अनोखी कहानी

बुधवार शाम को बिलसंडा कस्बे में एक लावारिस नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी मिली, जिसकी जिंदगी बचाने के लिए नगर के समाजसेवी आशीष सक्सेना एडवोकेट, वैभव सक्सेना, डा अवधेश शर्मा, मो मियां सहित कई लोग सामने आये और नवजात शिशु को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर भर्ती कराकर उसकी जान बचाने की तमाम कोशिश की पर अफसोस बच्ची को बचाया न जा सका। समाजसेवी मासूम बच्ची को लेकर पीलीभीत के जिला अस्पताल जब लेकर पहुंचे, इलाज किया गया। कुछ ही देर में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

VIDEO: सांई के जयकारों से गुंजायमान हुईं राहें, इन शहरों में निकाली गई सांई पालक

Hindi News / Pilibhit / कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.