पीलीभीत

दलित के घर मेनका ने खाई दाल रोटी

अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दौरे के दौरान अचानक मेनका पहुंची दलित परिवार के घर और खाना खाया।

Apr 20, 2018 / 03:26 pm

suchita mishra

1/4

पीलीभीत। अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर पहंची केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अचानक एक दलित परिवार के घर पहुंच गईं। ग्राम सिरसा सरदाह में विधवा हरदेवी के घर पहुंचकर मेनका ने घर के सभी सदस्यों का हाल चाल जाना व साथ में बैठकर खाना खाया। इस दौरान मेनका ने परिवार की छोटी बेटी सविता की शादी कराने की भी बात कही।

2/4

खाने में मेनका के लिए परिवार ने भिंडी की सब्जी, आलू-मटर-टमाटर की सब्जी, दाल, रोटी, चावल और सलाद बनाया गया था। मेनका ने परिवार वालों के साथ बैठकर ही खाना खाया। बताया जा रहा है कि मेनका गांधी अचानक दलित परिवार के घर पहुंची हैं। ये पहले से उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था। लेकिन खाने की तैयारियों को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कार्यक्रम प्रायोजित रहा होगा। लोग उनके इस डिनर को 2019 के चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।

3/4

परिवार वालों का बातचीत करतीं मेनका। आपको बता दें कि हरदेवी का परिवार काफी गरीब है। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वे रसोइया का काम कर अपना घर चलाती हैं।

4/4

बच्ची से बातचीत कर उसका हाल चाल पूछतीं मेनका।

Hindi News / Photo Gallery / Pilibhit / दलित के घर मेनका ने खाई दाल रोटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.