इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भरे मंच पर जगह नहीं होने के चलते सीएम योगी पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे अपने सामने से जाने लिए इशारा किया। इसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री के आगे से भाषण देने के लिए निकले।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। रिस्की यादव नाम के एक यूजर ने लिखा “अभी चुनाव है इसलिए वोट के लिए इज्जत दे रहे। चुनाव बाद हटाना भी तो है।” इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को 39 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।