scriptवरुण गांधी अलग से चुनाव लड़ेंगे? BJP नेता मेनका गांधी का बड़ा दावा | Lok Sabha Election 2024 Will Varun Gandhi contest elections separately BJP leader Maneka Gandhi's big claim | Patrika News
पीलीभीत

वरुण गांधी अलग से चुनाव लड़ेंगे? BJP नेता मेनका गांधी का बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने Varun Gandhi को टिकट नहीं दिया है। पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है।

पीलीभीतApr 08, 2024 / 04:04 pm

Aman Pandey

Lok Sabha Election 2024 Will Varun Gandhi contest elections separately BJP leader Maneka Gandhi's big claim
Lok Sabha Election 2024: भाजपा नेता मेनका गांधी ने वरुण गांधी का टिकट कटने पर एक बार फ‍िर प्रत‍िक्र‍िया दी है। मेनका गांधी ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है। वरुण गांधी बहुत अच्छे सांसद थे। आगे भी जिंदगी में जो भी बनेंगे, राष्ट्र के लिए अच्छा ही करेंगे। वहीं, वरुण गांधी के अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि नहीं… हम इस तरह के लोग नहीं हैं।
इससे पहले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने टिकट कटने के बाद गुरुवार को पत्र लिखकर आम आदमी की आवाज को उठाते रहने की बात कही थी। वरुण गांधी ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।
वरुण गांधी ने पीलीभीत वासियों को प्रणाम कहते हुए लिखा था, “एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। सांसद के रूप में नहीं, तो बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिये हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे। मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सदैव यह कार्य करता रहूं, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े।मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा- भाग से बहुत ऊपर है। मैं आपका था, हूं और रहूंगा…।”
आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से वरुण गांधी की बजाय उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पार्टी ने उनकी मां और वर्तमान सांसद मेनका गांधी को फिर से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से ही उम्मीदवार घोषित किया है.

Hindi News / Pilibhit / वरुण गांधी अलग से चुनाव लड़ेंगे? BJP नेता मेनका गांधी का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो