पीलीभीत

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बाइक की टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, घायल हुआ 8 महीने का मासूम

पीलीभीत में ट्रक और बाइक के टक्कर में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, एक आठ महीने का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पीलीभीतNov 24, 2023 / 01:26 pm

Sanjana Singh

पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई। यह हादसा न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ।
दरअसल, औरिया गांव के अजयपाल, अपनी पत्नी सरोज कुमारी, बहन सुमन को लेकर बाइक से मेला देखकर लौट रहे थे। सरोज की गोद में आठ महीने का बच्चा था। हाईवे पर सामने से आ रहे भूसी भरे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में मौके पर ही दंपती और युवती की मौत हो गई। वहीं, 8 साल का बच्चा घायल हो गया है।
एक सप्ताह पहले हुई थी सुमन की मंगनी
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय की बहन सुमन की मंगनी बीते सप्ताह ही हुई थी।

Hindi News / Pilibhit / दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और बाइक की टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, घायल हुआ 8 महीने का मासूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.