पीलीभीत

स्कूल जा रही बच्ची को सड़क पर रोका, जबरन जहर खिलाकर फरार हुए बाइक सवार, जानें क्या है पूरा मामला 

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल जा रही बच्ची को बाइक सवारों ने जबरदस्ती जहर खिला दिया और वहां से फरार हो गए। हालत बिगड़ने पर बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पीलीभीतNov 09, 2024 / 01:05 pm

Swati Tiwari

Pilibhit News: पीलीभीत में हर दिन की तरह एक बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से निकली। तभी रास्ते में तीन बाइक सवार ने बच्ची को रास्ते में रोका और विषाक्त पदार्थ खिला दिया। स्कूल पहुंचने पर बच्ची की हालत खराब हो गई। ये देखने के बाद लोग घबरा गए कि आखिर बच्ची को क्या हो गया। हालत बिगड़ने पर शिक्षकों ने परिजनों की मदद से उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्ची को खिलाया विषाक्त पदार्थ 

ये पूरा मामला पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके के देवीपुरा गौटिया इलाके का है। 11 साल की बच्ची पांचवी क्लास की छात्रा है। बच्ची के नाना ने बताया कि उनकी नातिन रामऔतार माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए घर से निकली तभी रास्ते में बाइक सवारों ने उसे जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। इसके बाद लड़की पैदल ही स्कूल पहुंच गई। बच्ची की ऐसी हालत देख गेट पर शिक्षक काफी घबरा गए। बच्ची के मुंह से विषाक्त पदार्थ की बदबू आ रही थी। इसके बाद शिक्षकों ने बच्ची के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी और अस्पताल में भर्ती करवाया। 
यह भी पढ़ें

पुलिस ने आरोपी से किए 209 सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब, इन सवालों पर चुप्पी साधे रहा जिम ट्रेनर

पुलिस ने कही ये बात 

बच्ची के नाना बिरबल ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त बच्ची ने बताया था कि बाइक से आए युवकों ने उसे विषाक्त पदार्थ खिलाया। इसके बाद कहा कि वह उसकी चाची के गांव हैं और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सीओ सीटी दीपक चतुर्वेदी ने एक मीडिया चैनल को बताया है कि उन्होंने परिजनों से जानकारी जुटाई गई है। जिसमें बच्ची के चाचा पक्ष से जमीन के विवाद के चलने की जानकारी हुई है। बाइक सवारों ने भी बच्ची को चाची के गांव का होने की बात कही थी। बच्ची के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Pilibhit / स्कूल जा रही बच्ची को सड़क पर रोका, जबरन जहर खिलाकर फरार हुए बाइक सवार, जानें क्या है पूरा मामला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.