जनपद पीलीभीत के थाना हजारा के अंतर्गत आने वाले गांव टाटरगंज के निवासी कुलबंत सिंह की रविवार सुबह लखीमपुर के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों से झड़प हो गई। वन विभाग लखीमपुर पर आरोप है कि विभाग के फॉरेस्टर ने भैंस ढूंढने गए कुलबंत पर दबंगई के चलते फायर कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि सुबह उनकी भैंस गुम हो गई थी, जिसे ढूंढने के लिए कुलबंत सम्पूर्णना नगर के जंगल में गया था। वन विभाग के फॉरेस्टर ने दबंगई के चलते उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन महकमा लकड़ी चोरी करने के इरादे से जंगल में घुसने की बात कहकर अपने बचाव में जुटा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने खुद मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया।