योगी सरकार ने पीलीभीत एलिफैंट रिजर्व को मंजूरी दे दी है। इसमें टाइगर रिजर्व का बहुत बड़ा हिस्सा इसके लिए संरक्षित किया गया है।
पीलीभीत•Dec 31, 2022 / 07:26 am•
Adarsh Shivam
गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने तराई एलिफैंट रिजर्व की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
पीलीभीत एलिफैंट रिजर्व उत्तर प्रदेश का दूसरा और देश का 33वां एलिफैंट रिजर्व होगा।
अब पीलीभीत हाथियों के लिए भी जाना जाएगा। वैसे यह टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है।
तराई के जंगलों में अब बाघों के साथ-साथ हाथियों का भी प्राकृतिक संरक्षण होगा।
अब पर्यटकों की संख्या यहां पर दोगुनी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Pilibhit / फोटो:योगी सरकार ने दी एलीफैंट रिजर्व को मंजूरी, तराई में अब दिखेंगे बाघ के संग हाथी