भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह और पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। इसके साथ ही मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल को भी कैंडिडेट नहीं बनाया गया है। पिछले कई दिनों से पीलीभीत से वरुण गांधी और गाजियाबाद से वीके सिंह की टिकट कटने की चर्चा चल रही थी। इसके साथ ही मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल के भी प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की चर्चा थी। बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में जनरल वीके सिंह, वरुण गांधी और राजेंद्र अग्रवाल को टिकट नहीं दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मेरठ से अरुण गोविल, पीलीभीत से जतिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, को प्रत्याशी बनाया है।