पीलीभीत सदर विधायक खबरों के बाजार में इन दिनों खासे छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी भट्ठा स्वामी व एसोसिएशन के अध्यक्ष मखदूम खां को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था। अब उनका एक और आडियो वायरल हुआ है। इस बार विधायक ने रोडवेज के एआरएम सुनील कुमार निगम को धमकी देते हुये उन्हे मारने पीटने की बात कही है। वायरल ऑडियो में वो कहते है कि ‘‘ क्यों भाई एआरएम साहब दिमाग खराब है आपका, तुमने कहा कि माननीय जी का फोन आया था तो मैं अब तुम्हे ड्यूटी जॉइन नहीं करांऊगा। मैंने तुमसे कहा था कि नौकरी चली जायेगी तुम्हारी, मैं तुम्हें उठाकर फेंक दूंगा, होंगे किसी चक्कर में, एक बात कहूं एक तो तुम डेढ़ फीट के हो, पौने दो फिट के रह जाओगे, फिर बोले कि ***** मारते-मारते हिरन बना दूंगा तेरे लिये।
क्या है मामला एआरएम सुनील कुमार निगम से फोन पर सम्पर्क साधा तो उन्होंने पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि वो 12 जुलाई, 2017 को पीलीभीत तबादला होकर आए थे। पीलीभीत डिपो में अजीत गंगवार नाम कन्डक्टर काफी अनिमितताएं कर रहा था। उसके खिलाफ जांच चल रही है। उसे ड्यूटी जॉइन नहीं कराई। इसके बाद विधायक का फोन आया। यह ऑडियो 17 मई 2018 का है। जिसमें विधायक उन्हें धमकियां दे रहे हैं। मैंने विधायक की बात नहीं मानी। इस पर उन्होंने मेरी जाति को आधार बनाकर मेरे ऊपर दलित प्रेम का आरोप लगाते हुये मेरा तबादला 19 जून, 2018 को रामपुर करा दिया।
विधायक ने नहीं की बात हमने भाजपा से सदर विधायक संजय सिंह गंगवार को भी फोन किया लेकिन उनका पीए फोन उठाता रहा और कहता रहा कि विधायक जी व्यस्त हैं।