खुली जीप में सवार होकर मंत्री ने ली परेड की सलामी, देखें वीडियो
महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित कराने के लिए सर्व दल हुए एक, निकाला शांति मार्च
जारी रहेगी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाईबीसलपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक रामशरण वर्मा और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के बीच खनन मामले से शुरू हुई तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विधायक ने जिलाधिकारी पर अवैध तरीके से मिट्टी और रेत खनन की परमीशन देने, उनके घर की वीडियोग्राफी कराने का आरोप लगाया था जिसके बाद विधायक ने तमाम सबूतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क साधा। विधायक का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर शिकायतों के परीक्षण के लिए भेजने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली से आए दंपति ने होटल के कमरे में खाया जहर, महिला की मौत
भाजपा विधायक का आरोप है कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव राजपुर कुंडली करखेड़ा अथवा मलका में बालू खनन हुआ। माफिया का नाम प्रकाश में आया पर जिले के अधिकारियों ने कलाकारी कर माफिया को क्लीन चिट दे दी। विधायक का आरोप है कि इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र एवं डोडा के विकास कार्यों में जिला अधिकारी की ठेकेदार से निकटता भी जगजाहिर है। विधायक का आरोप है नजूल भूमि, हरित पट्टी की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जे कराए जा रहे हैं और सभी मामले में जिला अधिकारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे तमाम आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने आज प्रेस वार्ता की और कहा कि फांसी हो जाए तब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग जारी रखेंगे।सर्राफा व्यापारी का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
विधायक बोले मैं ब्लैकमेल होने वाला नहीं हूंभाजपा विधायक रामशरण वर्मा ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि जिला अधिकारी उन पर कार्रवाई का दबाव बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं पर वे नहीं जानते कि वह ब्लैकमेल होने वाले नहीं है, विधायक का कहना है कि अगर उनके पिताजी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे तो वे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की आवाज उठाएंगे।