पीलीभीत

गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरनपुर के एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पीलीभीतDec 12, 2019 / 02:52 pm

अमित शर्मा

गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

पीलीभीत। राष्ट्रीय आह्वान पर पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरनपुर के एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें

Yamuna Expressway पर अनियंत्रित कार पलटी, तीन की मौत और दो घायल

यह भी पढ़ें- बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 116 शिक्षक बर्खास्त, FIR का भी आदेश

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर आज पीलीभीत के पूरनपुर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने योगी सरकार के द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने को लेकर गन्ने को सड़क पर जलाकर अनोखे अंदाज में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही साथ सरकार विरोधी नारे भी लगाए। किसानों का आरोप है कि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के वायदे किए गए थे लेकिन वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। पीलीभीत में भी अभी कई मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है ऐसे में योगी सरकार की नीतियां फेल होती नजर आ रही हैं।

Hindi News / Pilibhit / गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.