पीलीभीत

BIG NEWS देवरिया शेल्टर होम के बाद पीलीभीत में बड़ा खुलासा

मामले में एक किशोरी के अधिवक्ता ने अपर मुख्य न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को देढ़ माह पहले शिकायत पत्र व आडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी, जिसकी जांच आज भी की जा रही है।

पीलीभीतAug 09, 2018 / 08:15 pm

अमित शर्मा

BIG NEWS देवरिया शेल्टर होम के बाद पीलीभीत में बड़ा खुलासा

पीलीभीत। देवरिया शेल्टर होम सेक्स रैकेट खुलासे के बाद पीलीभीत में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि महिला स्वाधार ग्रह में निरूद्ध नाबालिग लड़िकयों की सुपुर्दगी के एवज में स्वाधार गृह की वार्डन व चपरासी व बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा द्वारा धन वसूली की जा रही है। जबकि जिला न्यायालय के कई आदेशों के बाद भी स्वाधार गृह लड़की को सुपुर्द नहीं करता है। मामले में एक किशोरी के अधिवक्ता ने अपर मुख्य न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को देढ़ माह पहले शिकायत पत्र व धन वसूली की आडियो रिकॉर्डिंग भी सौपी थी, जिसकी जांच आज भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

देवरिया शेल्टर होम खुलासे के बाद सपा छात्रसभा ने फूंका सीएम योगी का पुतला, देखें वीडियो

फोन करने के एवज में धन वसूली

आपको बता दें कि विभिन्न मामलो में संलिप्त व पीड़ित नाबालिक लड़कियों को यहां महिला स्वाधार गृह में उनकी सुपुर्दगी निर्धारण करने के लिए न्यायालय नाबलिगों को बाल कल्याण समिति भेजता है, जहां से बाल कल्याण समिति नाबालिग लड़कियों को निस्तारण तक स्वाधार गृह भेजता है और बालिग होने पर उनकी सुपुर्दगी तय कर करता है लेकिन स्वाधार ग्रह में अभिभावकों से मिलने, फोन करने व छोड़ने के एवज में धन वसूली की जाती है।
यह भी पढ़ें

देवरिया घटना पर सपा ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, देखें तस्वीरें

60 रुपए रिश्वत मांगी

दरअसल अधिवक्ता अंशुल गौरव सिंह ने अप्रेल 2018 में जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि थाना बरखेड़ा की नाबालिग रानी ने सुनील कुमार से अप्रेल 2018 में विवाह कर लिया था, उस समय रानी नाबालिग थी पीलीभीत की एसीजेएम कोर्ट ने 24 अप्रेल 2018 को रानी की सुपुर्दगी निर्धारण करने के लिए बाल कल्याण समिति भेजा था क्योंकि रानी उस समय नाबलिग थी, इसलिए बाल कल्याण समिति ने रानी को स्वाधार गृह भेजा दिया। रानी 11 जून 2018 को हाईस्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार पूर्ण बालिक हो गयी लेकिन आरोप है कि स्वाधार गृह का चपरासी शिवम व वार्डन राजकुमारी व बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष जीनत जहां बेगम किशोरी को छोड़ने के नाम पर परिवार वालों से 60 हजार रूपए मांगने लगा। इस दौरान परिवार ने 13 हजार रूपए भी दिये लेकिन स्वाधार गृह के कर्मचारी 60 हजार रूपए की मांग करते रहे थे।
यह भी पढ़ें

देवरिया नारी निकेतन खुलासे के बाद रालोद का सीएम योगी पर हमला, मांगा इस्तीफा

चांज लटकी अधर में

रानी के अधिवक्ता अंशुल गौरव सिंह ने किशोरी की सुपुर्दगी के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय द्वारा बाल कल्याण समिति से रानी के सम्बन्ध में आख्या मांगी गयी लेकिन रिश्वत के चलते न्यायालय को भी कोई जवाब नहीं दिया गया। न्यायालय ने 14 जून 2018 को दोबारा बाल कल्याण समिति से आख्या मांगी साथ ही न्यायालय ने बाल कल्याण समिति के द्वारा की गयी लापरवाही की एक प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी। न्यायालय के डर से मजबूरन बाल कल्याण समिति ने रानी को न्यायालय के समझ पेश किया जिसके बाद न्यायालय ने रानी को स्वतंत्र इच्छा पर उसके पति को सौंपा। वहीं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा जीनत जहां बेगम खुद को अपनी प्रोफाइल में अध्यक्ष/चेयरपर्सन उत्तर प्रदेश सरकार का बताकर रूतबा दिखाती हैं और डरा धमकाकर अनैतिक कृत्य कर रही हैं। जिसकी जांच भी चल रही है। अधिवक्ता की शिकायत पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कमेटी एडीएम ने नेतृत्व में बनाकर जांच के आदेश दिये, लेकिन डेढ़ माह हो जाने के बाद भी जांच आज भी ज्यों की त्यों है।

Hindi News / Pilibhit / BIG NEWS देवरिया शेल्टर होम के बाद पीलीभीत में बड़ा खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.