इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब
पीलीभीत में प्रैक्टिस कर रही एलएलबी की छात्रा पर तेजाब से हमला हो गया। आरोपी किसी वकील का मुंशी बताया जा रहा है। एसिड अटैक में छात्रा का साथ-साथ एक अधिवक्ता भी चपेट में आ गए। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपने बचाव में पुलिस टीम पर हमला भी किया। उसकी ओर से फायरिंग की गई जबकि बीच बचाव में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें आरोपी मुंशी घायल हो गया और इस तरह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें
मेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट रहेंगे बंद! जानिए क्यों हो रहा ऐसा ऐलान
पुलिस ने जब आरोपी से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस की मानें तो आरोपी ने अपने क्लाइंट की मदद से तेजाब बरेली से मंगवाया था। क्लाइंट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है और आरोपी मुंशी उसकी पैरवी करता है। प्रैक्टिस कर रही छात्रा पर तेजाब फेंकने के लिए आरोपी मुंशी ने प्लास्टिक के मग और बुर्के का इस्तेमाल किया।प्यार का इजहार और उधारी बनी वजह
दरअसल, घायल हुई छात्रा आरोपी को पहले से जानती थी। पूछताछ में आरोपी अतुल ने बताया कि वह छात्रा से प्यार करता था और प्यार का इजहार करने पर वो नाराज हो उठी। इसके साथ ही आरोपी ने छात्रा से आठ हजार रुपये भी उधार ले रखे थे जिसके तगादे से वह आजिज आ चुका था। पुलिस ने जानकारी दी कि अतुल छात्रा के व्यवहार से नाराज था और बदला लेने के लिए तेजाब मंगाया। उसने बुरका पहनकर बाइक से छात्रा का पीछा किया और जब छात्रा अपने वकील के साथ उनके नजदीक से गुजरी तो उस पर तेजाब फेंक दिया।