यह भी पढ़ें
द्वारिकाधीश महाराज ने मोती जड़ित हिंडोले में विराजमान होकर दिए भक्तों को दर्शन, देखें वीडियो
अलीगढ़ के छर्रा के रहने वाले पुनीत शर्मा पुत्र हरिओम उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर अपने परिवार के साथ पीलीभीत से बरेली हाईवे पर अपनी अल्टो कार uk06m9525 से बरेली की ओर जा रहे थी तभी जहानाबाद थाना की ललौरीखेड़ा चौकी के समीप अपनी से आ रही टनकपुर डिपो की बस से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के दौरान कार में सवार पुनीत, राजीव, हीरू, पल्लवी व साबित व दो मासूम की मौत हो गयी वहीं एक छोटा मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें