तीर्थ यात्रा

शिवखोड़ी जहां महाकाल करते हैं वास, गुफा में जाने पर हो जाती है मौत

कश्मीर में एक ऐसी अनोखी जगह है जिसके लिए कहा जाता है कि यहां साक्षात भगवान शिव वास करते हैं

Jul 24, 2016 / 01:25 pm

सुनील शर्मा

shiv khodi

दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में एक ऐसी अनोखी जगह है जिसके लिए कहा जाता है कि यहां साक्षात भगवान शिव वास करते हैं। प्रचलित किंवदंतियों के अनुसार यहां एक सुरंग बनी हुई है जिसका दूसरा सिरा अमरनाथ गुफा में खुलता है। हालांकि आज तक जिसने भी इस गुफा में जाने की कोशिश की, वापस लौटकर नहीं आया।

कहां है गुफा
जम्मू से करीबन 140 किलोमीटर दूर उधमपुर में मौजूद एक गुफा को शिवखोड़ी कहा जाता है। माना जाता है कि इस गुफा में भगवान शिव का वास है। अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले भक्तजन इस गुफा में अवश्यक दर्शन करते हैं। भक्तों के अनुसार इस गुफा का दूसरा सिरा अमरनाथ गुफा में खुलता है। द्वापर युग में भक्त श्रद्धालु इसी गुफा से अमरनाथ जाया करते थे परन्तु कलियुग में यह रास्ता बंद हो गया है। जो कोई भी इसमें आगे बढ़ने का प्रयास करता है वह वापिस नहीं लौटता। फिलहाल यह सुंरग बंद कर दी गई है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / शिवखोड़ी जहां महाकाल करते हैं वास, गुफा में जाने पर हो जाती है मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.