पत्रिका प्लस से बात करते हुए आसिफ ने बताया कि यह कहानी एक गांव की पंचायत की है, जहां सचिव की जॉब एक शहरी पढ़े-लिखे नौजवान की लग जाती है। इसमें मैं एक दुल्हे का किरदार निभा रहा हूं, जिसे पंचायत में ठहराया जाता है। यह एक बेहद सिम्पल और अन्य वेबसीरीज से हटकर कहानी है। यह गांव बेस्ड कॉमेडी सीरीज है, जो पुरुषप्रधान समाज पर कटाक्ष करती नजर आती है।
क्वारंटाइन के लिए बेस्ट मीडियम
आसिफ ने कहा कि लॉकडाउन में लोग घरों पर ही है और टीवी व फिल्म कंटेंट पर ही निर्भर कर रहे हैं, ऐसे में वेब सीरीज इस समय बेस्ट मीडियम बनकर उभरी है। फिल्में दो घंटे बाद खत्म हो जाती है, जबकि वेब सीरीज आपको एक लम्बे समय के लिए जोड़ती है। इस सीरीज के डायरेक्टर दीपक मिश्रा है, जिनके साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं। वे हमेशा सेट पर दोस्ती वाला माहौल लेकर आते थे। आज मेरे किरदार के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और हर वीडियो के लाखों में व्यूज है।
क्वारंटाइन के लिए बेस्ट मीडियम
आसिफ ने कहा कि लॉकडाउन में लोग घरों पर ही है और टीवी व फिल्म कंटेंट पर ही निर्भर कर रहे हैं, ऐसे में वेब सीरीज इस समय बेस्ट मीडियम बनकर उभरी है। फिल्में दो घंटे बाद खत्म हो जाती है, जबकि वेब सीरीज आपको एक लम्बे समय के लिए जोड़ती है। इस सीरीज के डायरेक्टर दीपक मिश्रा है, जिनके साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं। वे हमेशा सेट पर दोस्ती वाला माहौल लेकर आते थे। आज मेरे किरदार के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और हर वीडियो के लाखों में व्यूज है।
‘मिर्जापुर 2’ और ‘पगलेट’ में आएंगे नजर
उन्होंने बताया कि ‘मिर्जापुर’, ‘जमतारा’ और ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज में काम करने बाद अब ‘पाताललोक’, ‘मिर्जापुर2’ जैसी वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा के साथ ‘पगलेट’ फिल्म कंपलीट की है, इसमें सान्या के देवर के किरदार में नजर आउंगा। वैसे ‘जमतारा 2’ वेब सीरीज के लिए भी बात चल रही है।
उन्होंने बताया कि ‘मिर्जापुर’, ‘जमतारा’ और ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज में काम करने बाद अब ‘पाताललोक’, ‘मिर्जापुर2’ जैसी वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा के साथ ‘पगलेट’ फिल्म कंपलीट की है, इसमें सान्या के देवर के किरदार में नजर आउंगा। वैसे ‘जमतारा 2’ वेब सीरीज के लिए भी बात चल रही है।