आसिफ ने बताया कि ‘मुम्बई में काम की शुरुआत छोटे-छोटे रोल्स के साथ हुई, जिसमें ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’, ‘परी’ जैसी फिल्में शामिल थी। इसके बाद राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में काम मिला, अर्जुन कपूर के साथ एक पैरेलर कैरेक्टर मिला। इसके बाद ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स 2’, ‘जमतारा’ जैसी वेब सीरीज की। यहां से लोगों ने रिक्ग्नाइज करना शुरू किया। अभी वेब सीरीज में ‘मिर्जापुर 2’, ‘पाताललोक’, ‘पंचायत’ जैसे प्रोजेक्ट कर रहा हूं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा के साथ ‘पगलेट’ फिल्म कर रहा हूं।
चार साल बाद रवीन्द्र मंच पहुंचा उन्होंने बताया कि जयपुर से काफी यादें जुड़ी हुई है। मूल रूप से मैं चित्तोडग़ढ़ से हूं, लेकिन मैं थिएटर के लिए जयपुर आ गया था। पहला नाटक राजीव आचार्य के निर्देशन में ‘अबु हसन’ था, इसके बाद साबिर खान के निर्देशन में कई चर्चित नाटक खेल। जयपुर के ही अजीत सिंह पालावत के निर्देशन में नाटक ‘कसुमल सपनों’ के ३५ से ज्यादा शो कर चुके हैं, अभी इसे जम्मू में मंचित करके आए हैं।