scriptनए अधिकारियों ने ली शपथ: अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा का संकल्प | Patrika News
पत्रिका प्लस

नए अधिकारियों ने ली शपथ: अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा का संकल्प

झालरापाटन के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 234 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें 122 महिला और 112 पुरुष जवानों ने प्रशिक्षण पूरा किया और जनता की सेवा की शपथ ली।

झालावाड़Oct 29, 2024 / 01:10 pm

Patrika Desk

झालरापाटन। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को वर्ष 2024 के 18वें बैच का दीक्षांत परेड समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस बैच में 234 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा किया, जिसमें 122 महिलाएं और 112 पुरुष जवान शामिल थे। इन नव आरक्षकों ने अनुशासन, ईमानदारी और जनता की सेवा की शपथ ली।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड ने नव आरक्षकों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों की स्वयं कानून की पालना करने और कानून की पालना करवाने की दोहरी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने नव आरक्षकों को सलाह दी कि वे स्वयं कानून की पालना करने की आदत डालें।
गौड ने कहा कि हर जवान में स्वाभिमान, सदाचार और ईमानदारी जैसे सभी गुणों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा, “आप अच्छा देखें, अच्छा सोचें और अच्छा करें।”

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल कमांडेंट गोपीचंद ने बताया कि 14 जनवरी 2024 से शुरू हुए इस बैच में 234 नव आरक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और नव आरक्षकों ने उन्हें परेड की सलामी दी। इस दौरान विभिन्न प्रशिक्षण में विशिष्ट सेवाओं के लिए जवानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा और जिला वन मंडल अधिकारी सागर पवांर भी मौजूद थे।

हेड कांस्टेबल हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बैंड ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरी। पुरुष एवं महिला नव आरक्षकों ने कार्यक्रम के दौरान पिरामिड बनाकर, आज के गोले में से निकलने, जंपिंग सहित कई हैरत अंगेज करतब दिखाये जिन्हें देखकर सभी दर्शक आश्चर्यचकित रह गए।

Hindi News / Patrika plus / नए अधिकारियों ने ली शपथ: अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो