उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के फिनाले से पहले फैशन पोर्टफोलियो, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, योगा सेशन, मोटिवेशनल सेशन, मेडिटेशन, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा ग्रूमिंग व वर्कशॉप्स जैसी कई सारी मल्टी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 28 सितंबर को जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। इस ऑडिशन के जूरी पैनल में वीआ मिस इंडिया 2020 विनर अमीशा राज, मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019 महिमा यादव, मिस इंडिया ग्लोब मिताली कौर और मिस राजस्थान ऑर्गनाइज़र योगेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आदित्य सिंह राजपूत, विनीत जैन, मनोज शर्मा, ममता गर्ग, जेजे कश्यप और गौरव सचदेवा मौजूद रहे।