पत्रिका प्लस

सजती-संवरती म्हारी गणगौर

कोरोना वायरस के साए के बावजूद छाई है गणगौर की खूबसूरती

Mar 21, 2020 / 10:23 pm

Jaya Sharma

सजती-संवरती म्हारी गणगौर,सजती-संवरती म्हारी गणगौर,सजती-संवरती म्हारी गणगौर

जयपुर. जैसे-जैसे सुगाह पर्व गणगौर नजदीक आ रहा है, महिलाओं का उत्साह भी बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार बाजारों में रौनक कम हो गई है, लेकिन परम्परागत तरीके से गणगौर को सेलिब्रेट करने में महिलाओं का उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। शहर के त्रिपोलिया बाजार में ईसर-गणगौर की प्रतिमाएं सजी हुई हैं। लाल चुनरी से जहां गणगौर का श्रृंगार किया गया है, वहीं विभिन्न तरह के साफों में ईसर सजे हुए हैं। यही नहीं, इन प्रतिमाओं में सखियां भी एक-दूसरे को सजाते हुए नजर आ रही हैं।
100 से 3500 रुपए तक कीमत
ईसर-गणगौर की इन मूर्तियों की कीमत 100 से लेकर 3500 रुपए तक है। इनमें झूले और सखियों के बालों को सहजेने वाली गणगौर अट्रैक्शन का केन्द्र बनी हुई हैं। महिलाएं इन्हें काफी पसंद कर रही हैं, हालांकि भीड़भाड़ से बचने के लिए इनकी बिक्री में कमी आई है। २७ मार्च को प्रदेशभर में गणगौर का त्योहार मनाया जाएगा, महिलाएं उत्साह के साथ 16 दिन की गणगौर पूज रही हैं।

Hindi News / Patrika plus / सजती-संवरती म्हारी गणगौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.