ये एक्टिविटी होगी खास – वर्कशॉप कार्टिस्ट की ओर से फोटोग्राफी, कैरिकेचर, डिजिटल आर्ट, कार डिजाइनिंग, ट्रायल आर्ट, स्केच, वॉटर कलर व रेस्टोरेशन जैसे विषयों पर एजुकेशनल वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। – एग्जीबिशन
कार्टिस्ट फेस्टिवल के दौरान ऑटोमोबाइल तथा आर्ट विद सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर युवा कलाकारों के लिए आठ सोलो एग्जीबिशन आयोजित की जाएंगी।
– प्लेनरी सेशन / टॉक सेशन इनमें कला एवं ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रख्यात व्यक्तियों की ओर से इस इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। – संगीत कार्यक्रम
फेस्टिवल में क्लासिकल व म्यूजिकल बैंड्स की ओर से लाइव प्रस्तुतियां दी जाएगी।
– इंस्टॉलेशन सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने के लिए कबाड़ व व्यर्थ वस्तुओं को जोड़कर विशेष इंस्टॉलेशन तैयार किए जाएंगे। – लाइव पेंटिंग
‘कला एवं ऑटोमोबाइल में सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें देशभर के कलाकार शामिल होंगे।
– लाइव कार पेंटिंग फेस्टिवल के एक मुख्य आकर्षण के तौर पर देशभर के कलाकारों के साथ मिलकर कुछ कारों को पेंट किया जाएगा।