यह भी पढ़ें
Doctors Strike: जिले के सरकारी व गैरसरकारी डॉक्टर आज रहेंगे हड़ताल पर, नर्सिंग स्टॉफ ने रैली निकालकर किया विरोध…
CG Weather Update: शुक्रवार को जब दिन में फुहारें पड़ने लगी तो हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जागने लगी, लेकिन शाम रात तक भी बरसात नहीं हुई। इधर, मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, 17 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन दुर्ग में कुछ खास असर नहीं दिखेगा जिससे शनिवार को भी हल्की उमस का अहसास हो सकता है। आने वाले कुछ दिनों में हवा की दशा बदलने से उत्तर की तरफ बह रही मानसूनी हवाएं मध्य छत्तीसगढ़ की तरफ पहुंचेगी, लेकिन इसमें करीब हफ्तेभर का समय लगने की संभावना बन रही है। फिलहाल, एक निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की तरफ बन रहा है। सिस्टम के तैयार होने के बाद हवा प्रदेश में दाखिल होगी और इससे मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकेगा।