विवेक ने फिल्म जगत में कदम ज़िन्दगी 50-50 फिल्म के जरिए 2013 में रखा था। इस फिल्म में बतौर म्यूजिक कंपोजर अपने काम को प्रस्तुत किया। विवेक का जन्म असम के शिवसागर में हुआ है। विवेक कर द्वारा संगीत निर्मित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने वन नाइट स्टैंड के अलावा ज़िन्दगी 50-50, मैरठिया गैंगस्टर्स, केयर ऑफ़ फ़ुटपाथ 2, गन & गोल और सांसें जैसी फिल्में शामिल हैं।