मूल स्वरूप के साथ तकनीक का मेल अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक राकेश छोलक कहते हैं कि अल्बर्ट का मूल स्वरूप और इसके अंदर रखे एंटीक पीस आज भी उसी स्वरूप में हैं, जो इसके स्थापना के समय थे। अंतर सिर्फ लाइट एंड डिस्प्ले का किया गया है, जो तकनीक के साथ बदलता गया। आज यहां अत्याधुनिक लाइट्स लगी हैं। वहीं एंटीक पीस में 90 प्रतिशत से ज्यादा वो ही चीजें यहां सग्रहित हैं, जो शुरूआत में रखी गई थी। पर्यटकों का इसकी इमारत काफी पसंद आती है।
इतिहासकारों की मानें तो अल्बर्ट हॉल पर आजादी से पहले बहुत-सी सभाएं होती थी। वहीं आज भी अल्बर्ट हॉल पर कई नामी सिंगर्स के कॉन्सर्ट हुए हैं, इनमें सोनू निगम, सुनिधि चौहान, शंकर अहसान रॉय और अरिजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
इतिहासकारों की मानें तो अल्बर्ट हॉल पर आजादी से पहले बहुत-सी सभाएं होती थी। वहीं आज भी अल्बर्ट हॉल पर कई नामी सिंगर्स के कॉन्सर्ट हुए हैं, इनमें सोनू निगम, सुनिधि चौहान, शंकर अहसान रॉय और अरिजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
फोटो शूट ने बढ़ाई पॉपुलैरिटी अल्बर्ट हॉल का अट्रैक्शन इन दिनों फोटो शूट के रूप में लगातार बढ़ रहा है। प्री-वेडिंग शूट हो या फिर मॉडल शूट, सभी में अल्बर्ट हॉल को प्रायोरिटी पर रखा जाता है। यही वजह है कि आज अल्बर्ट हॉल सोशल मीडिया साइट्स पर छाया हुआ है।