पत्रिका प्लस

जयपुर में एक ऐसा हॉल, जहां रहती हैं मिश्र की ममी

हर टूरिस्ट को भाता है अल्बर्ट हॉलआर्किटेक्चर को देख प्रभावित होते हैं टूरिस्ट्स

Nov 22, 2019 / 02:56 pm

Jaya Sharma

जयपुर में एक ऐसा हॉल, जहां रहती हैं मिश्र की ममी

जयपुर. 133 साल पुराना अल्बर्ट हॉल आज भी पर्यटकों को उतना ही आकर्षित कर रहा है, जितना निर्माण के शुरुआती दौर में किया करता था। आज भी जयपुर आने वाले हर पांच में तीन पर्यटक इसे देखने जरूर आते हैं। भारत-अरबी शैली में बनाई गई संग्रहालय की इमारत टूरिस्ट को अंदर खींचती हैं, वहीं, इसके अंदर रखी ममी सभी को आश्चर्यचकित करती है। आज के दौर में तो अल्बर्ट हॉल की खूबसूरती इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि नाइट टूरिज्म की सुविधा के बाद यहां रात को भी टूरिस्ट आने लगे हैं।
गौरतलब है कि इसकी डिजाइन सर सैम्युल स्विंटन जैकब ने बनाई थी। सवाई माधोसिंह द्वितीय जयपुर में कला का संग्रहालय खोलना चाहते थे, इसी के चलते इसका निर्मण किया गया। पब्लिक संग्रहालय के रूप में इसे 1887 में खोला गया था। संग्रहालय में मिश्र की ममी के अलावा कई पुराने चित्र, दरियां, हाथी दांत, कीमती पत्थर, धातु की मूर्तियां देखने को मिलती है। उल्लेखनीय है कि यहां रखी ‘तूतू’ नाम की महिला की ममी 1880 में ब्रिटिश सरकार मिस्र से भारत लेकर आई थी।
मूल स्वरूप के साथ तकनीक का मेल

अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक राकेश छोलक कहते हैं कि अल्बर्ट का मूल स्वरूप और इसके अंदर रखे एंटीक पीस आज भी उसी स्वरूप में हैं, जो इसके स्थापना के समय थे। अंतर सिर्फ लाइट एंड डिस्प्ले का किया गया है, जो तकनीक के साथ बदलता गया। आज यहां अत्याधुनिक लाइट्स लगी हैं। वहीं एंटीक पीस में 90 प्रतिशत से ज्यादा वो ही चीजें यहां सग्रहित हैं, जो शुरूआत में रखी गई थी। पर्यटकों का इसकी इमारत काफी पसंद आती है।
इतिहासकारों की मानें तो अल्बर्ट हॉल पर आजादी से पहले बहुत-सी सभाएं होती थी। वहीं आज भी अल्बर्ट हॉल पर कई नामी सिंगर्स के कॉन्सर्ट हुए हैं, इनमें सोनू निगम, सुनिधि चौहान, शंकर अहसान रॉय और अरिजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
फोटो शूट ने बढ़ाई पॉपुलैरिटी

अल्बर्ट हॉल का अट्रैक्शन इन दिनों फोटो शूट के रूप में लगातार बढ़ रहा है। प्री-वेडिंग शूट हो या फिर मॉडल शूट, सभी में अल्बर्ट हॉल को प्रायोरिटी पर रखा जाता है। यही वजह है कि आज अल्बर्ट हॉल सोशल मीडिया साइट्स पर छाया हुआ है।

Hindi News / Patrika plus / जयपुर में एक ऐसा हॉल, जहां रहती हैं मिश्र की ममी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.