फाउंडेशन से जुडे जयपुर के अभिषेक गोस्वामी और टोंक के राजकुमार रजक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 60 से 90 दिन के आमुखीकरण कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें चयनित युवाओं को समूह लोकतन्त्र और संवैधानिक मूल्य, सामाजिक बदलाव के परिप्रेक्ष्य, शिक्षा और सामाजिक बदलाव, शिक्षा के परिप्रेक्ष्य, सामुदायिक रंगमंच, शिक्षा में रंगमंच एवं नाट्यकला, बाल एवं युवा रंगमंच जैसे अनेक प्रासंगिक विषयों पर एक्सपर्ट के निर्देशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। फाउंडेशन में कार्यरत विभिन्न विषयों के वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ इन विषयों पर चयनित युवाओं के समूह के आमुखीकरण कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमेंआयु सीमा 19-32 वर्ष निर्धारित की गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2020 है।