पटना। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय – सीयूएसबी अब पूरी तरह से गया में शिफ्ट हो जाएगा। विश्वविद्यालय का सेंटर अब पटना में नहीं रहेगा। सीयूएसबी के नए कुलपति प्रो. एचसीएस राठौर ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने बताया कि रिमोट से स्थाई कैंपस निर्माण की मॉनिटरिंग संभव नहीं है। अंतिम रूप से जब गया में ही शिफ्ट होना है तो यहां रहने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीने के अंदर पूरा सिस्टम गया शिफ्ट किया जाएगा। एक माह के भीतर हर हाल में कुलपति कार्यालय गया में शिफ्ट होजाएगा, ताकि वहां रहकर भवन निर्माण की मॉनिटरिंग की जा सके। बता दें कि सीयूएसबी के पहले से ही गया के पंचानपुर में 300 एकड़ जमीन आवंटित है। यहां भवन निर्माण के लिए टेंडर हो गया है। चारदीवारी निर्माण का काम शुरू भी हो चुका है। भवन बनने में अभी समय तो लगेगा ही। इसे देखते हुए सीयूएसबी प्रशासन ने अब पटना छोड़ गया में शिफ्ट होने का मन बना लिया है।