पटना

नीतीश पर नरम हुए बाहुबली अनंत सिंह,जदयू में वापसी को तैयार

उल्‍लेखनीय है कि मोकामा से निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह हत्या और अन्य कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं…

पटनाJul 31, 2018 / 04:52 pm

Prateek

MLA Bahubali Anant Singh file photo

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नरम पड़ गए हैं। बता दें कि सिंह,लालू यादव और नीतीश के मिलकर महागठबंधन बनाने पर जदयू से अलग होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और जीते थे।

 

अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं। वह जब बुलाएंगे, मैं जरूर जाऊंगा। उन्होंने ललन सिंह से मुलाकात को लेकर पार्टी में हुए विवाद पर कहा कि पार्टी में यदि कोई विवाद है तो वह ललन सिंह और नीरज कुमार समझें।


“पत्रिका” से हुई यह खास बातचीत

बाहुबली अनंत सिंह ने “पत्रिका”से बातचीत में कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं और जब भी उन्हें ज़रूरत होगी मैं मदद करूंगा। उन्‍होंने कहा कि मेरी नीतीश कुमार के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भी बुलाएंगे, जाऊंगा। लेकिन वह लालू के साथ जाएंगे तो नहीं जाऊंगा। क्योंकि लालू के साथ जाने पर ही मैंनें जदयू छोड़ा था। अनंत सिंह ने जदयू से चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं जनता के हिसाब से काम करता हूं। जनता कहती है कि नीतीश जब बुलाएं तो जाओ, नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ो। उन्होंने कहा कि मुझे कोई कटघरे में नहीं खड़ा कर सकता क्योंकि मैं जनता के लिए काम करता हूं। उन्होंने खुलकर कहा कि मैं जदयू से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।


उल्‍लेखनीय है कि मोकामा से निर्दलीय विधायक बाहुबली अनंत सिंह हत्या और अन्य कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। वह हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। ललन सिंह के साथ मुलाकात के बाद पार्टी के दूसरे नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने इसका विरोध किया था। नीरज भी इसी क्षेत्र और समाज से आते हैं जिसका ललन और अनंत सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं। नीरज कुमार पार्टी के प्रवक्ता भी हैं।

Hindi News / Patna / नीतीश पर नरम हुए बाहुबली अनंत सिंह,जदयू में वापसी को तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.