4 लाख रूपए तक का ले सकते है लोन
मुख्यमंत्री कैमूर में सिचाई योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से बच्चों को पढाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी को आर्थिक परेशानी के चलते पढाई छोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटर पास करने के बाद जो भी छात्र आगे की पढाई करना चाहता है वह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए राज्य सरकार से 4 लाख रूपए तक का लोन लेकर अपनी पढाई पूरी कर सकता है। राज्य सरकार छात्रों का पूरा सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमूमन लड़के—लड़कियां इंटर से आगे की पढाई नहीं करते है। हमे इस स्थिति को बदलना है। उन्होंने कहा कि देश और रज्य के ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो में काफी अंतर है। जहां देश का ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 24% है वहीं बिहार का फिलहाल 13% ही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार सरकार का लक्ष्य है राज्य का ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियों को 30% तक पहुंचे।
ना मिली नौकरी तो लोन होगा माफ
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि इंटर से आगे की पढाई करने के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड के जरिए राज्य सरकार से 4 लाख रूपए तक का लोन ले सकता है। सीएम ने कहा कि रोजगार मिलने के बाद ही छात्र को इस राशि का भुगतान करना होगा। लोन की राशि भरने में किसी तरह का कोई भार नहीं पड़े इसलिए 82 किस्तों में लोन का भुगतान करना होगा। सीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी स्थिति में छात्र की नौकरी नहीं लगती है तो राज्य सरकार लोन की राशि को माफ कर देगी।