हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी। मधुबनी के बेनीबट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भावना झा ने फेसबुक पर एक तस्वीर डाली थी। इसमें वे हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रही थीं।
बिहार : मधुबनी में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी भावना ने अपना बचाव करते हुए कहा कि ऐसा कर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, क्योंकि उक्त हादसे में बचाव कार्य में लगे स्थानीय युवकों द्वारा इसको लेकर उनसे अनुरोध किए जाने पर वे इसके लिए राजी हुई थीं। उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए इसको लेकर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया।