पटना

बिहार में 85 हजार रुपए किलो वाली सब्जी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासी मांग

पटनाApr 02, 2021 / 06:35 pm

Chandra Prakash sain

बिहार में 85 हजार रुपए किलो वाली सब्जी

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद के गांव करमदीह निवासी किसान अमरेश सिंह ने घर के पीछे बाड़ी में 85 हजार रुपए प्रति किलो की सब्जी उगाई है। दुनिया की सबसे मंहगी सब्जी में शुमार होप शूट्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासी मांग है। अमरेश ने इसे पांच कट्ठा क्षेत्रफल में उगाया है। खेती में केमिकल खाद अथवा कीटनाशक का उपयोग नहीं किया गया। अमरेश ने ढाई लाख रुपए लागत से इसकी खेती शुरू की। कृषि वैज्ञानिक डॉ.लाल के निर्देशन में यह प्रयोग 60 फीसदी सफल रहा।
क्या है उपयोग: होप शूट्स के फूल यानी होप कोन्स का इस्तेमाल बीयर बनाने में होता है। टहनियों व अन्य हिस्सों का उपयोग खाने और दवा के रूप में होता है।

आढ़तियों को 40 फीसदी ब्याज माफी
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने आढ़तियों को दुकानों की बकाया राशि और ब्याज में भारी छूट दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि ‘विवादों का समाधान स्कीम के तहत आढ़तियों को डिफाल्ट राशि पर ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट और दंडात्मक ब्याज 100 फीसदी माफ किया गया है। इसके तहत आढ़तियों को 370 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Patna / बिहार में 85 हजार रुपए किलो वाली सब्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.