ध्यान रखें! बड़ों का अपमान न करें (Parenting Tips)
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बड़े-बुजुर्गों का सम्मान (Respect Elders) करे, तो आपको भी उनके प्रति आदर दिखाना होगा। जब आप बड़े लोगों के सामने अशिष्टता दिखाते हैं या उनका अपमान करते हैं, तो बच्चा यही सीखेगा। आप जिस तरह से दूसरों के साथ बर्ताव करते हैं, बच्चे उसी को अपने जीवन में अपनाते हैं। इसलिए, हर किसी के साथ शालीनता से पेश आना बेहद जरूरी है। यह भी पढ़ें
Relationship Tips: रिश्ते में लंबे समय तक प्यार बनाए रखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
उनकी बातों को ध्यान से सुनने की आदत डालें (Listen carefully)
जब आपका बच्चा आपसे कुछ कहना चाहता है, तो उसे पूरा सुनें। एक अच्छे गुड लिस्नर (Good Listener) की तरह उसकी बातों को गंभीरता से लें। बच्चों को उनकी बात कहने का पूरा मौका देना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप उनकी बातों को इग्नोर करेंगे, तो उनका आत्मविश्वास (Self-Esteem) प्रभावित होगा। हमेशा याद रखें, उनकी बातें भी महत्वपूर्ण हैं।गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें (Do Not Use Any Bad Words)
कभी-कभी माता-पिता अपने बच्चों को गलतियों पर बेवकूफ या पागल जैसे शब्द बच्चों को बोल देते हैं। यह शब्द बच्चे के मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। बार-बार ऐसे शब्द सुनने से बच्चा खुद को अकेला समझने लगता है। इसलिए, जब भी बच्चे से बात करें तो सभ्य भाषा का ही उपयोग करें। यह भी पढ़ें- इन 5 साड़ियों को ट्राय करके देखिए, दिवाली पर किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखेंगी आप