बिना सेफ्टी टाइगर के साथ सेल्फी
पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में से गुजरने वाली पन्ना-छतरपुर रोड पर बिना सेफ्टी के टाइगर के साथ युवकों का सेल्फी लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बाघ जंगल से होते हुए सड़क क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहा है और इसी दौरान कुछ युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर बाघ के साथ सेल्फी लेने के लिए उसके नजदीक जाते दिख रहे हैं। बाघ और युवकों के बीच काफी कम अंतर था और चंद कदम के फासले से ही बाघ ने सड़क क्रॉस की। युवकों ने अपने मोबाइल से बाघ का जंगल से निकलकर सड़क क्रॉस करते हुए वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाईप्रोफाइल लाइफ जीने वाले नामी व्यापारी ने किया सुसाइड, फ्लैट में मिली लाश
पन्ना टाइगर रिजर्व में हैं 75 से ज्यादा बाघ
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश का एक प्रमुख टाइगर रिजर्व है जिसमें वर्तमान में 75 से ज्यादा बाघ है। बाघों की संख्या ज्यादा होने के कारण अक्सर बाघ टाइगर रिजर्व में घूमते हुए नजर आते हैं। पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में मनोर से मड़ला तक पीटीआर का कोर एरिया पड़ता है। ऐसे में यहां बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है। इसी प्रकार पन्ना अमानगंज रोड में पन्ना से तारा तक पीटीआर का बफर क्षेत्र है। यहां भी सड़क पर बाघ आ जाते हैं और कई बार लोगों का बाघ से सामना हो जाता है।