यह है पूरा मामला
दरअसल, पुरुषोत्तम सोनी को पिछले साल गांव के एक व्यक्ति ने आश्वासन दिया था कि वह उन्हें गैस एजेंसी दिलवा देगा। इसके लिए ठग और उसके अन्य साथियों ने मिलकर पुरुषोत्तम से अलग-अलग बैंक खातों में 23 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। इतना ही नहीं, ठगों ने उससे नगद 21 लाख 51 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। पैसे देने के महीनों बीत जाने के बाद भी जब गैस एजेंसी नहीं खुली तब, पुरुषोत्तम को शक हुआ। उन्होंने उनसे पैसे वापस देने को कहा लेकिन, उन्होंने उसकी बात नहीं मानी। तब पुरुषोत्तम ने देवेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। यह भी पढ़े – Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट, पोर्टल बंद !