प्रेशर कुकर फटा, रसोइया घायल
जानकारी के मुताबिक CWSN हॉस्टल में रसोईया राजकुमारी और उसकी साथी सहायक रसोईया मिथिलेश सेन किचन में खाना बना रही थी। कुकर में दाल पक रही थी और सहायक रसोईया सब्जी काट रही थी। इसी दौरान अचानक प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो गया। प्रेशर कुकर के ब्लास्ट होने से तेज आवाज आई और कुकर का ढक्कन उछलकर ऊपर लगे फैन में जा घुसा। तो वहीं कुकर ब्लास्ट होने से कुकर में लगी सीटी रसोईया राजकुमारी प्रजापति की कमर में जा लगी जिसके कारण उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिव्यांग छात्रों के हॉस्टल में हादसा
बता दें कि CWSN हॉस्टल में दिव्यांग बच्चे रहते हैं और इनकी संख्या 40-45 है। राहत की बात ये है कि जिस वक्त ये घटना हुई कोई छात्र रसोई में नहीं था वरना उसे भी चोट लग सकती थी या कोई अनहोनी हो सकती थी। बताया गया है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हॉस्टल में कोई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे। जन शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ”जैसे ही घटना की जानकारी लगी, तुरंत ही गाड़ी भेज कर रसोईया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीम गठित कर पूरी घटना की जांच कराई जाएगी।