जानकारी के मुताबिक जिले के पवई जनपद के पटोरी गांव में बीमारी से एक ही आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। अचानक से उल्टी-दस्त से पीड़ित तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं मोहल्ले में एक दर्जन बच्चें और बुजुर्ग अभी बीमार हैं। बीएमओ विवेक मेहुरिया सहित डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर खाना और पानी के सैंपल ले लिए हैं।
बीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या फ़ूड प्वाइजनिंग की बात सामने आ रही है। सभी पीड़ितों को पवई अस्पताल में भर्ती इलाज किया जा रहा है। मोहल्ले के कई लोग डायरिया के भी चपेट में हैं। सभी को ओआरएस सहित उल्टी-दस्त की दवाईयां दी गई हैं।
इनकी बच्चों की हुई मौत
अशोक आदिवासी पिता मुन्नीलाल आदिवासीउम्र- 14 वर्ष उपासना पिता मुन्नीलाल आदिवासी
उम्र-11 वर्ष सीमा पिता मुन्नीलाल
उम्र-6 वर्ष