पन्ना

पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले लाखों के चमचमाते हीरे

MP News: मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में युवक और युवती की किस्मत चमक गई है। हीरे की कीमत 15 लाख के करीब बताई जा रही है।

पन्नाNov 28, 2024 / 01:56 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना में फिर एक बार किस्मत चमकी है। इस बार युवक और युवती को 3-3 नग हीरे खदान से मिले हैं। जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख के करीब बताई जा रही है। इन हीरों को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
इधर, हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि प्रांजल और दिव्यांशु के द्वारा 6 नग हीरे जमा किए गए हैं। जो कि 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट के हैं। इन सभी हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसे नीलामी के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी का पैसा दे दिया जाएगा। चार दिसबंर को होने वाली नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपए 17 लाख 49 हजार 726 रुपए आंकी जा रही है। नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है।

बीते दिनों, पन्ना जिले से 12 किलोमीटर दूर बिलखूरा गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह को खुदाई के दौरान हीरा खदान से 5.87 कैरट हीरा मिला था। जिसको जौहरी के पास जांच कराने के बाद पता चला था कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था।
हालांकि, पन्ना में हीरा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Panna / पन्ना में फिर से चमकी किस्मत, युवक-युवती को मिले लाखों के चमचमाते हीरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.