इधर, हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि प्रांजल और दिव्यांशु के द्वारा 6 नग हीरे जमा किए गए हैं। जो कि 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट के हैं। इन सभी हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसे नीलामी के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी का पैसा दे दिया जाएगा। चार दिसबंर को होने वाली नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपए 17 लाख 49 हजार 726 रुपए आंकी जा रही है। नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है।
बीते दिनों, पन्ना जिले से 12 किलोमीटर दूर बिलखूरा गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह को खुदाई के दौरान हीरा खदान से 5.87 कैरट हीरा मिला था। जिसको जौहरी के पास जांच कराने के बाद पता चला था कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था।
हालांकि, पन्ना में हीरा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।