पन्ना

जिले के दो गांवों में पसरा मातम, बेटे ने भाई-बहन और पिता केशव को दी मुखाग्नि, जानें क्या है मामला

हरियाणा हत्याकांड: सुबह करीब 9 बजे शव गांव पहुंचे तो मचा कोहराम

पन्नाSep 20, 2019 / 06:41 pm

Anil singh kushwah

Mourning mourning in villages, son gives to brother and sister Keshav

पवई/अमानगंज. पवई व अमानगंज के दग्धा गांव के पांच लोगों की हरियाणा के झज्जर में हत्या के बाद सनका ङ्क्षखचा हुआ है। मृतकों के शव गुरुवार सुबह परिजन लेकर पन्ना पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे शवों का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों गांव में मातम पसरा रहा। किशोर ने जब भाई- बहन और पिता के शव को एक साथ मुखाग्नि दी, तो हर किसी की आंखें नम हो गई। महिलाएं तो आंखों में आंसू रोक ही नहीं सकी।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुए अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि सिमरी निवासी हक्का चौधरी (50), बहादुर चौधरी (30), पीकू वाई (1८) उनके रिश्तेदार हाकम चौधरी (50) और मैदा बाई (46 ) दोनों निवासी ग्राम दग्धा थाना अमानगंज, हरियाणा के झज्जर में एक निर्माणाधीन भवन में काम करते थे। जिनकी बीते दिनों झज्जी में हत्या कर दी गई थी। हत्याकंाड की जानकारी जब पन्ना के लोगों को लगी तो दोनों गांव शोक में डूबे हुए थे। मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद झज्जर पुलिस ने आसपास रह रहे लोगों के साथ पांचों लोगों के शव को पन्ना के लिए रवाना कर दिया था।
सुबह एम्बुलेंस से पन्ना पहुंचे शव
झज्जर से रवाना होने के बाद मृतकों में हाकम चौधरी (50) और मैदा बाई पत्नी हाकम चौधरी (46) दोनों निवासी ग्राम दग्धा थाना अमानगंज के शव सुबह करीब ७ बजे गांव पहुंच गए। दोनों लोगों के शव गांव में उतारने के बाद एम्बूलेंस सुबह करीब ९ बजे ग्राम सिमरी पहुंची। जहां शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव के लोगों का करुण क्रंदन शुरू हो गया। करीब आधा दर्जन गांवों के लोग लोग उस समय तक सिमरी गांव पहुंच गए थे। ऐसी ही हालत दग्धा गांव की भी थी। वहां भी आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।
दग्धा में भी हुआ अंतिम संस्कार
हरियाणा में जिन पांच लोगों का मर्डर किया गया है।उनमें से 2 लोग हाकम चौधरी (50) और मैदा बाई पत्नी हाकम चौधरी (46 ) दोनों निवासी ग्राम दग्धा के थे। जिनका शव आज सुबह करीब ७ बजे ग्राम दग्धा पहुंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने किया। आर्थिक सहायता राशि परिजनों को दी गई। इस मौके पर अमानगंज तहसीलदार रामलाल विश्वकर्मा, एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा, अमानगंज थाना प्रभारी सुनीता जाटव एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
सिमरी में तीन चिताएं एक साथ जलीं
ग्राम सिमरी के मृतक के परिवार में हक्का चौधरी का 15 साल का बेटा और उसकी पत्नी ही बचे हैं। तीनों शव के गांव पहुंचने के बाद हाक्का के १५ साल के बेटे रामऔतार ने तीनों लोगों का अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर मृतक परिवार के तीनों लोगों के लिए ५-५ हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर महेेंद्र लोधी भी मौके पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र द्विवेदी ने 15 हजार रुपए की सहायता राशि विधायक निधि से देने की बात कही। तहसीलदार एनके चौरसिया, एसडीओपी बलराम सिंह, सरपंच पति नत्थू पटेल, पूर्व सरपंच देवेन्द्र तिवारी, सचिव काली चरण पटेल, सब इंजीनियर पी के सोनी, संतराम तिवारी, राम स्वरूप पांडेय, शालिग्राम, कमलेश, सूरज, ईश्वरदीन, रोजगार सहायक आकांक्षा चौरसिया सहित गांव के लोग मौजूद रहे ।

Hindi News / Panna / जिले के दो गांवों में पसरा मातम, बेटे ने भाई-बहन और पिता केशव को दी मुखाग्नि, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.