किसान की किस्मत का खुला ताला
पन्ना जिले के जरूआपुर गांव में रहने वाले किसान दिलीप मिस्त्री ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर खेत में हीरा की खदान लगाई हुई थी। जहां हीरों की बिनाई के दौरान 16.10 कैरेट जैम क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है। उक्त हीरे को जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। हीरे की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। हीरे को बिक्री के लिए आगामी नीलामी में रखा जाएगा। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, दिलीप मिस्त्री और उसके साथियों प्रकाश माजूमदार, भरत माजूमदार और संतु यादव ने मिलकर ग्राम जरुआपुर की निजी जमीन में हीरा खनन के लिए उथली हीरा खदान का पट्टा लिया था। फरवरी माह में उन्हें खदान का पट्टा स्वीकृत किया गया था। यह भी पढ़ें