16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

पन्ना में अवैध हीरा खदान लगाने वालों ने वन अमले पर किया जानलेवा हमला, वनकर्मी गंभीर

विश्रामगंज रेंज की सरकोहा बीट में वारदात, दुस्साहस ऐसा कि वन अमले के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाकर ले गए स्थानीय लोग

Google source verification

पन्ना. अवैध हीरा खदान लगाने वालों ने रविवार को कार्रवाई करने पहुंचे वन अमले पर कुल्हाड़ी और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे एक वनकर्मी के सिर में कुल्हाड़ी लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज रेंज की सरकोहा बीट की है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुए शुरुआत
विश्रामगंज रेंजर नितेंद्र रजौरिया को रविवार की सुबह सरकोहा बीट के कक्ष क्रमांक 145 में अवैध रूप से हीरा खदान का संचालित होने की जानकारी मिली थी। इस पर रेंजर ने क्षेत्र में तैनात गश्ती दल को कार्रवाई के लिए भेजा। दल में शामिल बीट गार्ड अर्पित चौरसिया, आदेश चौधरी सहित अन्य वनकर्मी सुबह करीब 9.45 बजे पहुंचे और अवैध हीरा खदान चला रहे चार लोगों को पकड़ लिया। खुद को छुड़ाने के लिए आरोपियों ने वन हमले पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया। इससे सिर में कुल्हाड़ी लगने पर बीटगार्ड अर्पित चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक वनकर्मी अर्पित को संभालते तब तक आरोपियों के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और चारों को वन कर्मियों के चंगुल से छुडक़ार ले गए। घायल अर्पित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं अपराध
वन अमले पर हमला करने वाले आरोपियों के नाम एलम सिंह यादव, जगदीश सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव व एक अन्य बताए जा रहे हैं। आरोपियों को छुड़वाने वालों में कुछ लोग सरकोहा और कुछ बिलखुरा के थे। इन आरोपियों पर कई वन और पुलिस अपराध दर्ज हैं। दो पहले जेल भी जा चुके हैं, जो हाल ही में छूटे हैं।

आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। एमएलसी रिपोर्ट आने पर कुछ धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
अरुण सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना